Thursday, January 21, 2010

ज़िन्दगी कैसी है पहेली?

ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है फिर भी हम इसमें तन्हा क्यों है। शायद हम इसमें कही गुम हो गए है। हमे इसका एहसास करते रहना चाहिए कि ये ज़िन्दगी वाक्यही हसीन है। इसलिए हमे शायद अपने हर गम को भुला कर ज़िन्दगी के हर लम्हे को जीना चाहिए। ज़िन्दगी खुदा का ही खूबसूरत नज़राना है। आप अपनी इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में से कुछ फुरसत के पल निकालिए और अपने दिल की हर बात को अपनी ज़िन्दगी में खूबसूरत फूलो की तरह बिखेर डालियें।

No comments:

Post a Comment