Thursday, April 22, 2010

मीडिया

मीडिया का क्षेत्र एक चुनौती भरी क्षेत्र हैं। इसमे कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नही हाता। इसे देश के संविधान का चौथा स्तंभ भी माना गया हैं। इसके बिना तो न जाने हमारे देश की क्या हालत होगी। देश ही क्यों बल्कि पूरे विश्व मे कोई भी व्यक्ति बिना इसके अपना आप को अधूरा मानता हैं। जो छात्र इसे अपने जीवन का लक्ष्य मानकर आगे बढ़ रहे। वो शायद इस बात से अनजान है कि उन्हे इस राह मे न जाने कितनी ही मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जो मुसिबतों को पार करके आगे बढ़ता है वो ही सिकंदर कहलाता हैं। अंत मे मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि जो कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र मे आए बहुत सोच समझकर आए। किसी के कहने या किसी की देखा देखी न आए जैसा आमतौर पर देखा जाता है कि फलां कर रहा है तो हम भी करेंगे। आप सभी पाठकों से अनरोध है कि अपने या अपने बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ न करे। अपने हुनर को पहचानिएं।

3 comments:

  1. हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

    वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

    डेश बोर्ड से सेटिंग में जायें फिर सेटिंग से कमेंट में और सबसे नीचे- शो वर्ड वेरीफिकेशन में ’नहीं’ चुन लें, बस!!!

    ReplyDelete
  2. आप हिंदी में लिखते हैं। अच्छा लगता है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं..........हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत हैं.....बधाई स्वीकार करें.....हमारे ब्लॉग पर आकर अपने विचार प्रस्तुत करें.....|

    ReplyDelete
  3. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete